Thursday, March 28, 2024

बागपत के गांवों में बनेंगे पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, सरकारी योजनाओं का मिलेगा प्रशिक्षण

बागपत। जिले की पांच ग्राम पंचायतों में 25 लाख रुपये से पंचायत प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। जहां पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य कर्मियों को सरकारी योजनाओं का प्रशिक्षण दिया मिलेगा। जिससे ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं को धरातल पर बेहतर तरीके से उतारा जा सकेगा।

पंचायत प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए ग्राम पंचायतों के पास पंचायत भवन और सामुदायिक केंद्र होना जरूरी है। जिसमें कंप्यूटर, इंटरनेट, बिजली, बाउंड्रीवाल की व्यवस्था हो। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक व अपर प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी व विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की उपलब्धता रोस्टर के होनी चाहिए। इसके अलावा ग्राम प्रधान का शिक्षित होना भी जरूरी है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ने बताया कि ऐसी पांच ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद शासन से ग्राम पंचायत को पांच-पांच लाख रुपये बजट आवंटित कर दिया जाएगा और वहां नियमानुसार पंचायत शिक्षण केंद्र बनाया जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
42,811SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय