सहारनपुर। कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन ताड़ा द्वारा आज 22 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया। जिसमें कई चौकी प्रभारी भी शामिल हैं।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा किए गये फेरबदल में चौकी प्रभारी कटहरा प्रथम-थाना मण्डी केपी सिंह को थाना रामपुर मनिहारान भेजा गया। इनके स्थान पर चौकी प्रभारी मंगलौर रोड थाना देवबंद नरेंद्र सौलंकी को कटहरा प्रथम चौकी की कमान सौंपी गई।
इसके अलावा थाना देवबंद से अजय कसाना को चौकी प्रभारी तल्हेडी बुजुर्ग-थाना देवबंद, पुलिस लाईन से शीशपाल सिंह को चौकी कैम्प थाना सदर बाजार,पुलिस लाईन से ही सतेन्द्र शर्मा को चौकी प्रभारी चन्द्र नगर थाना सदर बाजार,विजय सिंह को चौकी प्रभारी कैम्प थाना सदर बाजार से थाना नागल, नीरज गुप्ता को पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी कुंडाकला थाना गंगोह, ललित तोमर चौकी प्रभारी मीरा थाना बड़गांव से चौकी प्रभारी गागनौली थाना नागल, नरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी भायला थाना देवबंद से चौकी प्रभारी लेबर कालोनी थाना कुतुबशेर, राजकुमार गौतम चौकी प्रभारी लेबर कालोनी से चौकी प्रभारी मंगलौर रोड थाना देवबंद, इसके अलावा पुलिस लाईन से सुनील सिंह वर्मा थाना मण्डी, सैयद बदर अली पुलिस लाईन से डीसीआरबी, देशराज सिंह पुलिस लाईन से थाना मिर्जापुर, राम मेहर सिंह पुलिस लाईन से थाना मिर्जापुर, रामकिशन राणा पुलिस लाईन से थाना गंगोह, रामेश्वर सिंह पुलिस लाईन से थाना तीतरो, देवेन्द्र कुमार तोमर पुलिस लाईन से थाना रामपुर मनिहारान, शिशुपाल पुलिस लाईन से थाना सदर बाजार, कृष्णवीर पुलिस लाईन से थाना गागलहेडी, ब्रह्मगिरी पुलिस लाईन से थाना बड़गांव, रकम सिंह पुलिस लाईन से थाना गंगोह एवं राजपाल सिंह को पुलिस लाईन से थाना तीतरो भेजा गया है।