देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद के एक प्राइवेट स्कूल में एक छात्र को कलावा बांधने पर शिक्षक ने मारा पीटा। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर खलबली मच गई। मामला पुलिस तक पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक देवबंद क्षेत्र के देहात स्थित एक निजी इंटर कालेज में कक्षा नौ के छात्र के हाथ में बंधे कलावा को देखकर एक टीचर उत्तेजित होकर छात्र के साथ मारपीट की। पुलिस ने शिक्षक, छात्र और उनके परिजनों को साथ बैठाकर मामले को सूझबूझ के साथ निपटवा दिया।
पीड़ित छात्र ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामला निपट गया है।