Monday, February 24, 2025

38वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विधि ने बनाया कीर्तिमान, प्रथम ने जीता रजत

मेरठ। कोयंबटूर में चल रही 38वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेरठ की विधि चौधरी ने नया कीर्तिमान रचा है। उन्होंने 15.36 मीटर गोला फेंककर गोल्ड मेडल तो प्राप्त किया ही, साथ ही किरण बालियान का 6 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वर्ष 2017 किरण ने 14.54 मीटर गोला फेंककर रिकॉर्ड बनाया था।

जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि आर्यन तोमर, मयंक, श्रुति चौहान, रीत राठौर, करण, लव बेनिवाल, सीमा कुमारी, उज्ज्वल कसाना आदि खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन डिस्कस थ्रो में आर्यन 45.30 मीटर थ्रो कर अंडर-16 में आठवां स्थान प्राप्त किया। महिला अंडर 20 में ऊंची कूद की खिलाड़ी सीमा 1.50 मीटर के साथ चौथा स्थान पर रहीं। विधि को मेडल मिलने पर अनु चौधरी, कोच गौरव त्यागी आदि ने बधाई दी।
वहीं दूसरी ओर

कंकरखेड़ा के यूरोपियन स्टेट काॅलोनी निवासी प्रथम भड़ाना ने गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स इवेंट में रजत पदक जीता। पिता प्रदीप ने बताया कि वह 510 आर्मी बेस वर्कशॉप टेक्नीशियन पद पर तैनात हैं। बेटा प्रथम दिल्ली में शूटिंग रेंज में तैयारी कर रहा है। प्रथम ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्राउन मेडल जीता। उन्होंने बताया कि दादा भरत सिंह भड़ाना आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार हैं, वह ही बच्चे के प्रेरणास्रोत हैं। मेडल जीतने के बाद क्षेत्र व परिवार में खुशी का माहौल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय