Saturday, April 5, 2025

मेरठ में ग्राम पंचायत सिसौली, में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज विकासखंड रजपुरा के ग्राम सिसौली में संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार डॉ० सोमेंद्र तोमर, मुकुल गोयल ब्लॉक प्रमुख रजपुरा, सेल्वा कुमारी जे० आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ, जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल सहित लगभग 1500 ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ हुआ। कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया तथा लाभार्थियों को चयन किया गया। प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल सिसौली की छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।

मेरी जुबानी मेरी कहानी के अंतर्गत आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थियों द्वारा अपने लाभ के संबंध में बताया गया तथा सरकार को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में ड्रोन के द्वारा उर्वरक एवं कीटनाशक का छिड़काव कर लाइव डेमोंसट्रेशन किसानों के खेत पर दिखाया गया।

राज्यमंत्री ऊर्जा डॉ० सोमेंद्र तोमर द्वारा कहा कि सभी ग्राम पंचायत में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी भ्रमण कर रही है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है। आयुक्त महोदय द्वारा कहा गया कि नारी, गरीब, युवा और किसान देश के यह चार स्तंभ हैं, जिनके बारे में सरकार महत्वपूर्ण योजनाओं को ला रही है, और इन्हीं के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय