मुज़फ्फरनगर। औरंगजेब की कब्र को लेकर छिड़े विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में उन लोगों की कब्रों और निशानियों का कोई स्थान नहीं है, जिन्होंने भारत पर आक्रमण किया और कत्लेआम किया। सैनी ने कहा कि औरंगजेब का नामोनिशान मिट जाना चाहिए, और हिंदुओं को इसके लिए आगे आना चाहिए, भले ही इसके लिए जेल या मुकदमे का सामना क्यों न करना पड़े।
2000 रु तक के भीम-यूपीआई भुगतान 2025-26 में भी रहेंगे प्रभार मुक्त
इससे पहले भाजपा नेता संगीत सोम ने भी कहा था कि “जैसे बाबर की निशानी बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर वहां मंदिर बनाया गया, वैसे ही औरंगजेब की निशानी को भी मिटा देना चाहिए।” सोम के बयान का समर्थन करते हुए सैनी ने शिवसेना द्वारा औरंगजेब की कब्र को हटाने पर घोषित इनाम का जिक्र करते हुए कहा कि “शिवसेना के लोग बहादुर हैं, उन्हें खुद आगे बढ़कर ऐसा करना चाहिए।”
गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित
विक्रम सैनी ने आगे कहा कि “सरकार इस दिशा में काम कर रही है और राष्ट्रवादी लोग जाग चुके हैं। जल्द ही कोर्ट के आदेश से काशी और मथुरा में भी सही निर्णय होगा, जैसे अयोध्या में हुआ।”