शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक ग्राम प्रधान द्वारा अपने भाई के साथ मिल कर शमशान भूमि पर लगभग लाखों रुपए के प्रतिबंधित पेड़ो को बगैर वन विभाग की परमिशन के काटे जाने के मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीण इकठ्ठा होकर क्लक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं।
मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामला थाना कांधला क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर निवासी दर्जनों ग्रामीण इकठ्ठा होकर क्लक्ट्रेट पहुंचे।जहा उन्होंने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में एक शमशान घाट है जिसमें कि उक्त शमशान घाट में वर्षों पुराने शीशम व एक पॉलूलर का पेड़ है।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने भाई के साथ मिल कर शमशान भूमि से बगैर किसी परमिशन के काट कर भारी दामों ने बेच दिया है।ओर मौके पर एक शीशम व एक पॉपुलर का पेड़ कटा हुआ पड़ा है।आरोप है कि उक्त मामले की सूचना ग्रामीणों में हल्का लेखपाल को दी थी परन्तु हल्का लेखपाल ने ग्राम प्रधान पर कार्यवाही करने की बजाय उल्टा ग्रामीणों के साथी ही अभद्रता कर दी। जहां बाद में उक्त हल्का लेखपाल ग्राम प्रधान के साथ मिल कर पेड़ों को बेचता हुआ दिखाई दिया। जिसके संबंध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी शिकायत की थी,लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों के जिलाधिकारी से उक्त मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
इस मामले में वन विभाग के अधिकारी का कहना हैं कि कुछ दिन पूर्व उक्त मामले की सूचना मिली थी।जिस पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची थी। जहा मौके पर एक शीशम का कटा हुआ पेड़ मिला था,जिसे ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया है,ओर मूल्यांकन के आधार पर जुर्माना वसूला जाएगा।