Monday, December 16, 2024

विवेक अग्निहोत्री ने फैंस से पूछा सवाल, सही जवाब देने वालों को देंगे इनाम

मुंबई। अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री फैंस के साथ अक्सर लाजवाब पोस्ट शेयर कर कनेक्ट रहते हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट साझा कर फैंस से एक सवाल किया और सही जवाब देने वालों को इनाम देने की बात भी कही। इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, “क्या कोई बता सकता है कि आज हम कौन सा सीन शूट कर रहे हैं? आप अपने इतिहास को कितनी अच्छी तरह जानते हैं? पहले 5 सही उत्तर देने वालों को मेरी बेस्टसेलर ‘द बुक ऑफ लाइफ’ कॉपी मिलेगी।

“गंभीर मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म के साथ अपडेट रखते हैं। निर्देशक ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि ‘घोस्ट लाइट’ किसे कहते हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा था, “फिल्म के सेट पर जब थिएटर की तरह सभी लाइट्स बंद हो जाती हैं, तब भी कभी पूरा अंधेरा नहीं होता। यहां तक ​​कि जब सेट पर कोई नहीं होता, तब भी एक छोटी सर्विस लाइट हमेशा जलती रहती है। इसे ‘घोस्ट लाइट’ कहते हैं।” अग्निहोत्री ने ‘घोस्ट लाइट’ का अर्थ भी बताते हुए कहा था, “कभी-कभी हमारे आस-पास की दुनिया खाली होती है। यह शो के लिए सही समय नहीं है। शायद अभी दर्शक नहीं हैं। लेकिन किसी कलाकार ने घोस्ट लाइट जलाकर छोड़ दी है।

हालांकि, यह असली रोशनी नहीं है, लेकिन यह उम्मीद देती है कि हम वापस लौट आएंगे, हम लौट आएंगे। ऐसी घोस्ट लाइट अस्थायी होती है। भले ही असली कलाकार अभी स्टूडियो में न हों, लेकिन उनकी आत्मा, उनकी प्रेरणा, उनकी रचनात्मकता जल्द ही वहां पर वापस आ जाएगी और इसके बाद फिर से पूरी रोशनी चालू हो जाएगी। एक बार फिर कोई कहेगा, ‘लाइट्स, कैमरा, एक्शन और फिर से शो शुरू हो जाएगा।” सोशल मीडिया पर खासा पकड़ रखने वाले अग्निहोत्री ने सर्दियों के बीच हाल ही में अपने एक पोस्ट से बताया था कि एलर्जी क्या है और इसे कैसे दूर करते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय