गाजियाबाद। ईट भट्टा व्यापारी योगेंद्र शर्मा की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने एक वार्ड बॉय ईश्वर पाल को गिरफ्तार किया है। इस वार्ड बॉय ईश्वर पाल ने हत्यारोपियों को एनेस्थीसिया इंजेक्शन उपलब्ध कराया था। वार्ड बॉय मेरठ में एक निजी अस्पताल में काम करता है। उसने रुपयों के लालच में आकर ये इंजेक्शन हत्यारोपियों को दिया था।
एनेस्थीसिया इंजेक्शन की अधिक डोज से योगेश शर्मा की मौत हो गई थी। हत्या के बाद उसकी लाश को मेरठ में सिवाया के पास दबा दिया गया था। पुलिस इस मामले में विकास, मनीष और रोहित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। तीनों ने 10 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपहरण करने और हत्या की बात कबूली है। अब इस मामले में एनेस्थीसिया इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।