मुज़फ्फरनगर। बसपा में लम्बे समय तक विभिन्न पदों पर रहकर काम करने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस में भी वहीं कल्चर अपनाने का काम किया है। बसपा में रहते हुए कार्यकर्ताओं को कुछ न समझने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में कार्यकर्ताओं को जमकर हडकाना व उनसे अभद्रता करना शुरू कर दिया है। इसी को मुज़फ्फरनगर में गुफरान क़ाजमी और कांग्रेस नेता अरशद राणा के बीच फोन पर हुई हॉट-टॉक की ऑडियो वायरल हो रही हैं।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को हटवाने का बीडा उठा लिया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होंने गुफरान काजमी व अरशद राणा के बीच हुई हॉट-टॉक में पक्षपात किया और अरशद राणा का पक्ष लेते हुए पार्टी में गुटबाजी बढाने का काम किया है। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरशद राणा ने गुफरान काजमी के आरोपों को नकारते हुए कहां की नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस के परिवार को बढ़ाने और एकजुट करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य ही एकजुट होना है। असद गाना में गुफरान अकादमी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है इसकी पूरी शिकायत पार्टी के हाईकमान को की जा चुकी है और पूरा मामला हाईकमान के संज्ञान में हैं।