Thursday, June 13, 2024

भाजपा के नौ वर्षों के शासन में क्या बढ़ गया है जातिगत भेदभाव ? सर्वे में हुआ यह खुलासा

नई दिल्ली। सीवोटर सर्वे में खुलासा हुआ है कि करीब 46.8 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नौ साल पहले सत्ता में आने के बाद से भाजपा की अगुआई वाली सरकार के तहत जातिगत भेदभाव बढ़ गया है, जबकि लगभग 30 प्रतिशत लोगों ने अलग राय दी है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर सीवोटर द्वारा देशभर में किए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

सर्वे में कहा गया है कि 46.8 फीसदी लोगों का मानना है कि पिछले नौ सालों में बीजेपी के शासन में जातिगत भेदभाव बढ़ा है, जबकि 29.4 फीसदी लोगों की विपरित राय है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सर्वे में यह भी बताया गया है कि 18.8 प्रतिशत लोगों को लगता है कि जातिगत भेदभाव एक हद तक बढ़ गया है, जबकि 5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं कर सकते।

सर्वे में कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय में 75.6 प्रतिशत, ईसाई समुदाय में 68.5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/दलित वर्ग में 53.5 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति वर्ग में 48.1 प्रतिशत भी महसूस करते हैं कि पिछले नौ वर्षों में जातिगत भेदभाव बढ़ा है। साल।

सर्वेक्षण के अनुसार, 18 से 24 आयु वर्ग और 25 और 34 वर्ष के बीच के 52 प्रतिशत से अधिक युवाओं का मानना है कि पिछले नौ वर्षों में जातिगत भेदभाव बढ़ा है, जबकि 18 से 24 आयु वर्ग के 21.6 प्रतिशत युवा और 25 से 34 आयु वर्ग के 24.5 प्रतिशत युवाओं की अलग राय है।

साथ ही, 45 से 54 वर्ष की आयु के 44.6 प्रतिशत लोगों को लगता है कि पिछले नौ वर्षों में जातिगत भेदभाव बढ़ा है। सर्वे में यह भी कहा गया है कि मध्यम आय वर्ग में 48.9 प्रतिशत और निम्न आय वर्ग में 46.6 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पिछले नौ वर्षों में जातिगत भेदभाव बढ़ा है।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 48.2 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 43.5 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पिछले नौ वर्षों में जातिगत भेदभाव बढ़ गया है।

साथ ही लगभग 28 प्रतिशत एनडीए समर्थकों का मानना है कि भाजपा शासन के तहत जातिगत भेदभाव में वृद्धि हुई है, जबकि 43.2 प्रतिशत लोगों की अलग राय है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय