मेरठ। मेरठ के सीसीएसयू में बॉलीवुड की रंगीन महफिल सजी। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में फिल्म कैसा इश्क कैसा प्यार के लिए ऑडिशन का आयोजन हुआ। मंच पर कदम रखते ही बीस से ज्यादा युवा कलाकारों ने अपने अभिनय से ऐसा समां बांधा कि मानो सिल्वर स्क्रीन का दरवाज़ा बस खुलने ही वाला हो। यह फिल्म अतबंदी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है, जिसने पहले भी “डू शॉर्ट फिल्म्स” और मशहूर गायक दिव्या कुमार के साथ मिलकर दर्शकों का दिल जीता है।
अब यह प्रोडक्शन हाउस एक बार फिर नए चेहरों को मौका देकर हिंदी सिनेमा को ताज़गी देने जा रहा है। अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार फिल्म की शूटिंग 25 अप्रैल से 2 मई 2025 के बीच मेरठ, आगरा, बनारस और लखनऊ जैसे ऐतिहासिक और रंगीन शहरों में की जाएगी। प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे पूजा कौशल, कोमल सोनी और शाहिद खान, जो अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं।
पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित
इस खास मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने कहा, “बॉलीवुड की बड़ी फिल्म के लिए ऑडिशन का मेज़बान बनना हमारे लिए गर्व की बात है। यह छात्रों और स्थानीय कलाकारों को सपनों की दुनिया से जोड़ने का शानदार मौका है।” अत-बंदी फिल्म प्रोडक्शन का मकसद है – हर गली, हर मोहल्ले से टैलेंट खोजकर हिंदी सिनेमा को नई उड़ान देना। और मेरठ की इस शाम ने बता दिया कि सपने सच भी होते हैं… बस एक मंच चाहिए!