संसार में आये हो तो अपने अस्तित्व को बचाने के लिए कुछ काम अवश्य करना पड़ेगा। मुफ्त में यहां कुछ नहीं मिलता। जब आप योग्यतापूर्वक कुछ अपना काम करेंगे, कुछ सहयोग दूसरों का भी करेंगे अर्थात अपने लिए, परिवार के लिए, समाज और देश के लिए भी कुछ काम करेंगे तभी लोग आपसे प्रभावित होंगे।
जब लोग आपकी योग्यता से प्रभावित होंगे, तब आपको दूसरों से सहयोग भी मिलेगा, अपने काम अर्थात व्यवसाय अथवा नौकरी से धन कमाकर आप अपना तथा परिवार का जीवन सुखपूर्वक चला पायेंगे। समाज में अपना अस्तित्व बनाये रखने के लिए कुछ सम्मान भी चाहिए। समाज देश के लोग यहां तक कि आपका परिवार आपको सम्मान तभी देगा, जब आप उन्हें अपने उत्तम गुणों से, अपनी योग्यता से प्रभावित करेंगे।
प्रभावित तभी कर पाओगे, जब आप के पास कोई ऊंचा पद, अधिकार, सत्ता या शक्ति हो, दूसरे आपका व्यवहार दूसरों के साथ सम्मानजनक, न्यायपूर्ण एवं उत्तम सम्भयतापूर्ण हो। यह सही है कि पद अधिकार की एक समय सीमा होती है। धन भी परिस्थितिवश आपके पास न रहे, परन्तु आपका उत्तम व्यवहार यदि बना रहता है तो भी आपके अस्तित्व पर प्रश्र चिन्ह नहीं लग पायेगा। इसलिए अपना व्यवहार ऐसा रखें, जिसकी अच्छे शब्दों में चर्चा आपके जाने के बाद भी हो।