शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर किन्नर पक्ष और पड़ोसियों के बीच तीखा विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव और लाठी-डंडे चले। इस हिंसक झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत, गांव में शोक
यह घटना कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखजादगान की है, जहां किन्नर ज्योति और उनके पड़ोसी अजहर के बीच लंबे समय से गली में वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत किन्नर पक्ष ने पुलिस में दर्ज कराई थी।
गुरुवार सुबह एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामला गाली-गलौज से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किन्नर पक्ष से ज्योति, अशरून और अरशद जबकि दूसरे पक्ष से अजहर घायल हो गया।
युद्धवीर सिंह के खिलाफ एसएसपी से मिला वैश्य समाज का प्रतिनिधिमंडल, कार्यवाही की मांग
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कांधला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं, घटना के विरोध में किन्नरों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।