गाजियाबाद। साहिबाबाद के राजेंद्रनगर सेक्टर-दो स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में गाजियाबाद निवासी एक महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है। मां और तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं।
अस्पताल की मेडिकल अधीक्षक सुरिंदर कौर ने बताया कि अस्पताल की स्त्री रोग, बाल चिकित्सा और एनेस्थीसिया की टीम के समन्वय से महिला ने बच्चियों को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की टीम ने बच्चियों के जन्म के बाद मां और बच्चियों की देखभाल की, दोनों स्वस्थ हैं।