Tuesday, April 22, 2025

आजमगढ़ में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, दो घायल

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव चौराहे पर शुक्रवार को रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देवगांव कोतवाली के पल्हना रायपुर गांव निवासी शुभम अपनी बड़ी मां महारानी देवी (40) व चाची गीता देवी (35) को बाइक पर बैठा कर मऊ जिले के मोहम्मदाबाद में एक मरीज को देखने के लिए जा रहे थे। जैसे ही तीनों सठियांव चौराहे पर पहुंचे तभी पीछे से आई रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सभी बाइक सवार गिर गए और बड़ी मां महारानी देवी की पहिये के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गीता देवी व शुभम घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मुबारकपुर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक महिला के परिवारिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना के बाद रोडवेज बस को पुलिस ने मोहम्मदाबाद में पकड़ते हुए कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें :  यूपी में नौ आईएएस अफसरों के तबादले, प्रभु एन सिंह प्रतीक्षा सूची में भेजे गए
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय