Sunday, May 11, 2025

उप्र की सड़कों पर महिला चालक चलाएंगी रोडवेज की बसें, महिला चालकों को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कई योजनाओं के जरिये महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में रोडवेज बसों को चलाने के लिए जिले की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहला बैच प्रशिक्षित हो चुका है और जल्द ही सहायक चालक के रुप में महिला चालक सड़कों पर फर्राटा भरेंगी।

कानपुर के रोडवेज ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यहां पर पहला बैच पूरी तरह से प्रशिक्षित हो चुका है। इस बैच में 17 महिलाएं हैं। यह प्रशिक्षित महिलाएं अभी पुरुष चालकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सड़कों पर रोडवेज बसें चलाएंगी। इसके बाद जब अनुभव हो जाएगा तो खुद बसों को लेकर फर्राटा भरेंगी।

प्रशिक्षित महिला चालक शालू पांडेय, सौम्या और उपासना त्रिपाठी का कहना है कि कानपुर रोडवेज ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र पर पहली बार महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। चालक के रुप में बेटियां कैरियर बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। चालक के तौर पर बस जैसा भारी वाहन चलाने में वो गर्व महसूस कर रही है। उनका मानना है कि जब आज के दौर में बेटियां कार, हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज चला सकती है तो फिर बस क्यों नहीं।

प्रशिक्षण केन्द्र के प्रिंसिपल एसपी सिंह ने बुधवार बताया कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार महिलाओं को बस चालक के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह अनोखी पहल महिलाओं को आकर्षित कर रही है। पहला बैच 17 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षित हो चुका है, जिन्हे रोडवेज से संबंद्ध कर दिया गया है। प्रशिक्षित अभ्यर्थी पहले सहायक चालक के रुप में कार्य करेंगी फिर कुछ माह बाद पूर्ण चालक के रुप में उनको जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय