Saturday, April 19, 2025

नोएडा में ईएसआईसी अस्पताल के डॉक्टर की जेब से महिलाओं ने 40 हजार निकाले

नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के ईएसआईसी अस्पताल में तैनात एक वरिष्ठ डॉक्टर की जेब से 3 महिलाओं ने 40 हजार रुपए चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि ईएसआईसी अस्पताल सेक्टर-24 में कार्यरत डॉ सुशील पांडे ने थाना सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने सेक्टर 12 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 40 हजार रुपए निकलवाया। वह एक ई-रिक्शा में बैठकर सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल जा रहे थे।

एफसीआई आफिस के पास उनके ई-रिक्शा में तीन महिलाएं जबरन चढ़ गई। उन्होंने उनको ई-रिक्शा के अंदर ही धक्का देना शुरू कर दिया। जब वह नीचे उतरे तो उन्होंने पाया कि उनकी जेब से 40 हजार रुपए निकल गए हैं। उनके अनुसार ई-रिक्शा चालक और महिलाएं वहां से भाग गई है।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि उन्हें शक है कि ई-रिक्शा चालक और महिलाएं एक ही गैंग के लोग हैं।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में शहीदों को नमन कर अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ, जागरूकता रैली निकाली
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय