लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों नेता महाकुंभ को लेकर झूठ फैला रहे हैं.।
टिकैत चौक पर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को नई मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है. यह लोग पहले दिन से चाहते थे की महाकुंभ में कोई अनहोनी हो. संसद में खरगे जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सनातन धर्म के खिलाफ है यह लोग सनातन के खिलाफ हैं. सरकार ने सभी घायलों का उचित इलाज कराया है.