मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुस्लिम समाज के बुनकर वर्ग के लिए बिजली में फिक्स रेट का प्रावधान आज लागू किया। अब बुनकर समाज के लोगों को अपना बिजली का बिल का फ्लैट रेट में देना होगा, जो काफी दिनों से बुनकर समाज की मांग थी। यह बातें अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बुधवार को मऊ पहुंचने पर कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुनकर समाज की मांग को समझते हुए आज कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर दिया और आज प्रदेश भर के बुनकरों को फ्लैट रेट में बिजली उपलब्ध होगी।
मऊ पहुंचने पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी से बुनकर समाज के लोग मिले और उन्होंने मुख्यमंत्री के इस फैसले पर उनका शुक्रिया अदा किया है और सब ने एक स्वर में कहा कि आज सही मायनों में योगी सरकार के रूप में उनको एक ऐसी सरकार मिली है जो कि बिना भेदभाव के सब तक फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है।