Tuesday, November 5, 2024

रक्षाबंधन पर योगी का बहनों को तोहफा, रोडवेज की बसों में रक्षा बंधन पर मुफ्त यात्रा कर सकेंगी बहनें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में रक्षा बंधन पर 30 एवं 31 अगस्त को बहनें मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस संबंध शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

सयुंक्त सचिव कल्याण बनर्जी की ओर से 25 अगस्त को नगरीय परिवहन विभाग के निदेशालय को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि हर साल की भांति इस साल भी रक्षाबंधन पर बहनों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक परिवहन बस की सेवा नि:शुल्क रहेगी। प्रदेश के प्रमुख शहरों- लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, महाराजपुर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर शाहजहांपुर आगरा, मथुरा-वृंदावन में संचालित की जा रही बसों में इन दो दिनों तक महिलाओं के लिए नि:शुल्क सुविधा रहेगी।

उल्लेखनीय है कि परिवहन निगम की बसों में वर्ष 2017 से ही रक्षा बंधन के अवसर पर दो दिनों तक सभी बहनों को मुफ्त यात्रा सेवा प्रदान की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय