शामली: शहर के मुख्य मार्ग पर वर्मा मार्किट के नजदीक एक अज्ञात युवक रात के समय एटीएम मशीन उखाड़ने के लिए बैंक के एटीएम में घुस गया। युवक ने मशीन के साथ जोर—जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नही हो पाया। इसी बीच आरोपी की नजरें एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर पड़ी, जिनमें उसकी पूरी हरकत कैद हो चुकी थी। आरोपी की वीडियो सामने आई है, जिसके बाद पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।
यह वारदात शनिवार—रविवार की दरमियानी रात की है। शामली कोतवाली क्षेत्र के वर्मा मार्किट के नजदीक मुख्य मार्ग पर एक बैंक का एटीएम स्थित है, जिसमें अज्ञात युवक चोरी की नीयत से घुस आया था। युवक ने एटीएम मशीन को क्षति पहुंचाते हुए कैश निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नही हो सका।
आरोपी की हरकतें एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई। मामले की सूचना बैंक अफसरों द्वारा रविवार को शामली कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस कुछ अहम सुरागों का पीछा करते हुए शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।