मेरठ। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर तीन में घर की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में लकी चड्ढा की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कारण सिर की हड्डी टूटना आया है।
माधवपुरम सेक्टर-3 में प्रकाश चड्ढा परिवार के साथ रहते हैं। उनके चार बेटे हैं। तीसरे नंबर का बेटा 30 वर्षीय लकी पत्नी और बेटे के साथ पास में ही अंकित त्यागी के मकान की तीसरी मंजिल पर किराये पर रहते थे। लक्की मोहकमपुर स्थित गत्ता फैक्टरी में काम करता था। देर रात लकी तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी परिजनों को दे दी है।