मुजफ्फरनगर। तुगलकपुर कमहेड़ा स्थित गौ अभयारण्य में रविवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत भ्रूण प्रत्यारोपण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह आयोजन सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान उपस्थित रहे।
यूपी में 18 PCS अफसरों का तबादला, सत्येंद्र सिंह बने शामली के नए एडीएम,एसडीएम में भी फेरबदल
यह योजना देश में उत्तम नस्ल की अधिक दूध देने वाली गायों के विकास के उद्देश्य से चलाई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा चयनित इस परियोजना के लिए मुजफ्फरनगर का यह गौ अभयारण्य चुना गया, जहां बीते कई महीनों से प्रशिक्षित डॉक्टरों की देखरेख में इसकी तैयारियां की जा रही थीं।
इस अवसर पर डॉ. जनार्दन (ईटीटी विशेषज्ञ, एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज) और डॉ. ब्रह्मेंद्र रेड्डी (भ्रूण विशेषज्ञ) की निगरानी में साहीवाल नस्ल के भ्रूणों को 12 गायों में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया। साहीवाल नस्ल को उसकी अधिक दूध उत्पादन क्षमता और पोषक गुणवत्ता के लिए जाना जाता है।
मुज़फ्फरनगर: स्कूल में छात्र की चोटी काटने और तिलक मिटाने का आरोप, जांच में जुटी तितावी पुलिस
मुख्य अतिथि डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि यह योजना आधुनिक तकनीकों के माध्यम से देश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने का एक बड़ा प्रयास है। इससे गौवंश संरक्षण को भी बल मिलेगा और किसान उच्च नस्ल की गायों के माध्यम से अपनी आय दोगुनी कर सकेंगे। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की दूरदर्शी पहल बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुश पुरी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत करीब 500 भ्रूण गौ माताओं में प्रत्यारोपित किए जाने हैं। इससे न केवल गौशाला आत्मनिर्भर बनेगी, बल्कि क्षेत्र के पशुपालकों को सार्थक लाभ मिलेगा।
इस कार्यक्रम में भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड और इंडसइंड बैंक के सीएसआर विभाग का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों में डॉ. राजन बिजयाल,वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. विजय, जोनल लीड डॉ. अमरजीत यादव, एस. करार (राज्य प्रमुख, भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड),मोंटी सैनी, परविंदर आर्य, कार्तिक (काऊ सेंचुरी प्रबंधन), अमित वसुंधरा, अनिल चौधरी, अर्जुन सिंह, डॉ. शुभम आर्य समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, पशुपालक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।