बागपत -उत्तर प्रदेश में बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर गांव में रविवार सुबह खेत पर जाते समय ट्रैक्टर पलटने से 55 वर्षीय किसान की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खट्टा प्रहलादपुर निवासी 55 वर्षीय किसान धर्मपाल रविवार सुबह अपने खेतों पर कार्य करने जा रहा था। रास्ते
प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में आग, एडेड विद्यालयों की फाइलें जलकर हुई खाक
में वह गांव के ही एक युवक बंटी के ट्रैक्टर पर बैठ गया। पूर्वी यमुना नहर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दोनों उसके नीचे दब गए।
आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और पास ही एक कॉलेज के मैदान में खेल रहे युवकों ने हादसा देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े। ग्रामीणों को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर हटाया। गंभीर हालत में दोनों घायलों
सुशील मूंछ के 8 मई तक कोर्ट में पेश न होने पर होगी संपत्ति जब्त, 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
को टटीरी के सर्वाेदय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल बंटी को मेरठ रेफर किया गया। जहां उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।