गाजियाबाद। कल भाई दूज है। बहने अपने भाईयों का टीका करने जाएंगी। बहनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एनसीआरटीसी ने रैपिड रेल नियमित समय से दो घंटे पहले ही संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। रविवार को नमो भारत ट्रेन सुबह छह बजे संचालित होगी ताकि बहनों को किसी तरह की असुविधा न हो।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन हर रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होती है, लेकिन इस रविवार भाई दूज को देखते हुए ट्रेन सामान्य दिनों की तरह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेंगी। यात्रियों की संख्या अधिक होने पर फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।
हर ट्रेन में महिलाओं के लिए एक रिजर्व कोच प्रत्येक नमो भारत ट्रेन में सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महिला कोच उपलब्ध है, जो मेरठ की ओर यात्रा करते समय दूसरा कोच है, जबकि दिल्ली की दिशा में दूसरे-से-अंतिम कोच है। इसके अतिरिक्त सुविधा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए अन्य कोचों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें उपलब्ध हैं।
सभी नमो भारत ट्रेनें और स्टेशन सार्वभौमिक रूप से सुलभ हैं, जो अलग-अलग ज़रूरत वाले यात्रियों के लिए एक सहज और समावेशी यात्रा अनुभव सुनिश्चित करते हैं।