मेरठ। मेरठ के थाना सदर क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइन में देर रात कार सवार चार युवकों ने दो सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर उनको घायल कर दिया। सुरक्षाकर्मी कमलेश को गंभीर चोंटे आई हैं। दूसरा सुरक्षाकर्मी अनिल भी घायल है। आरोपी सुरक्षाकर्मी कमलेश का मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज में दिखाई दे रही है। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल पर छाया संकट, ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, सीएमओ को भी गई चिट्ठी !
सदर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइन की प्रधानाचार्य लक्ष्मी सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार रात एक कार सवार चार आरोपी स्कूल के सामने पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल पर मौजूद दोनों सुरक्षाकर्मियों से गेट खोलने के लिए कहा। सुरक्षाकर्मियों ने गेट खोलने के लिए मना कर दिया। आरोपियों ने गाली गलौज कर दी। जिसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया। आरोप है कि इसी बीच आरोपियों ने स्कूल के गेट में कार से टक्कर मारी।
मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप
आरोपी छोटे गेट से जबरन स्कूल के अंदर घुस गए। जहां उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। सूचना मिलने के बाद प्रधानाचार्य भी मौके पर आ गई। हमलावरों ने प्रधानाचार्य पर भी हमले का प्रयास किया। भीड़ को आता देख हमलावर मौके से भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल सुरक्षाकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगा दी गई है।