मेरठ। थाना नौचन्दी साईबर टीम ने साईबर ठगी कर आवेदक से ठगे पांच हजार रूपये वापस कराए हैं। पुलिस के अनुसार दिनांक 24 सितंबर 2024 को पीड़ित हर्षित कौशिक निवासी 443/8 नेहरू नगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर प्रार्थी के खाते से पांच हजार रूपये का फ्रॉड किया गया था।
इस संबंध में थाने में तहरीर देकर सूचना दी गई थी। जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी ने दिशा निर्दे जारी किए थे। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ व सीओ सिविल लाईन मेरठ के पर्यवेक्षण में थाना नौचन्दी की साईबर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए साईबर पोर्टल पर शिकायत अपलोड कर विपक्षी का खाता ब्लॉक कराया गया। इसके बाद साईबर पुलिस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त विपक्षी के खाता की ट्रान्जेक्शन डिटेल प्राप्त कर सम्बन्धित बैंक मैनेजर से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही कराते हुए आवेदक के पांच हजार रूपये वापस कराये गये।