शामली। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आवाम ए हिंद पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान उन्होंने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सरकार के फैसले पर नाराजगी
पार्टी के पदाधिकारियों ने लोकसभा में पास किए गए वक्फ संशोधन बिल को नकारा और अन्यायपूर्ण बताया। उनका कहना है कि यह बिल समुदाय के धार्मिक अधिकारों के खिलाफ है और इसमें गैर-मुस्लिमों को वक्फ बोर्ड में शामिल करना न्यायसंगत नहीं है।
मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई
“वक्फ संपत्ति कोई सरकारी संपत्ति नहीं”
अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मेहरबान अली ने कहा कि वक्फ की संपत्तियां सरकारी नहीं, बल्कि समुदाय के पूर्वजों द्वारा दान की गई हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पूरी तरह धार्मिक मामला है, जिसमें बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं।
मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी
बड़े आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो दिल्ली में हुए किसान आंदोलन की तर्ज पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी वक्फ संशोधन बिल को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी। इसके अलावा, पार्टी ने जनमानस से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान की भी मांग उठाई।