मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के सैनी गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान शीतल के रूप में हुई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शीतल के पति सोनू और उसके भाई को हिरासत में लिया है।
सैनी गांव निवासी सोनू कश्यप करीब चार साल पहले पांचली निवासी शीतल से शादी कर चुका था। दंपती का दो साल का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से शीतल और सोनू के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। शनिवार को सोनू गांव स्थित एक पेपर मिल में मजदूरी पर गया था। इसी दौरान रात में शीतल का शव कमरे में फंदे से लटका मिला।
सूचना पर पहुंचे शीतल के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।