शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि देर रात एक युवक को उसका दोस्त घर से बुलाकर एक ट्यूबवेल पर ले गया, जहां अन्य दो लोगों के साथ मिलकर युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। चीख-पुकार सुनकर हमलावर घायल युवक को वहीं छोड़कर फरार हो गए। परिजन युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव नंगली का है। मृतक किसान मनोज को रात करीब दस बजे कस्बा बनत निवासी उसका मित्र बाइक से ट्यूबवेल पर लेकर गया था। कुछ देर बाद जब मनोज का भाई और पुत्र ट्यूबवेल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ट्यूबवेल के बल्ब जल रहे थे और दो लोग मनोज को पकड़ रखे थे, जबकि तीसरा व्यक्ति धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर रहा था। परिजनों के शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए।
परिजन तुरंत मनोज को शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।