धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नगरी डीआरजी, सीएएफ खल्लारी और धमतरी पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा डंप की गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है। बरामद सामान में 3 कुकर बम, 2 पाइप बम, 1 टिफिन बम, 3 डिब्बा बम (अमूल दूध के डिब्बे), 01 वॉकी-टॉकी, दवाइयां, राशन सामग्री और बर्तन शामिल हैं। ये सभी सामान माओवादियों द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर, एक त्रिपाल झिल्ली और नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में डंप किए गए थे। सर्चिंग के दौरान, टीम ने चमेंदा और साल्हेभाट के बीच जंगल में इस डंप का पता लगाया। घटना की जानकारी मिलते ही धमतरी पुलिस की बीडीएस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी बमों को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया, जिससे नक्सलियों के संभावित बड़े हमले की योजना नाकाम हो गई। इस ऑपरेशन का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय ने किया।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने धमतरी पुलिस, नगरी डीआरजी और सीएएफ की टीम को सतर्कता बढ़ाने और सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए लगातार नक्सल विरोधी सर्चिंग ऑपरेशन जारी रखने के निर्देश दिए हैं। घटना स्थल थाना खल्लारी क्षेत्र में आने के कारण, वहां अज्ञात माओवादियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/25 धारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना जारी है। धमतरी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में माओवादियों की साजिश को बड़ा झटका लगा है और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है। बता दें कि कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ तेजी से ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य साफ है कि नक्सलियों का जल्द से जल्द खात्मा किया जा सके, ताकि आम लोग अमन व चैन की जिंदगी जी सकें।