Thursday, May 8, 2025

शामली में मॉक ड्रिल का आयोजन, पुलिस और प्रशासन की आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी

शामली। उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, अभिषेक सिंह के निर्देशन में नई रिजर्व पुलिस लाइन्स शामली के परेड ग्राउंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल गृह मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत की गई।

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में कई देशों को दी जानकारी

मॉक ड्रिल के दौरान स्थानीय पुलिस बल, एनसीसी, स्वास्थ्य विभाग, और फायर सर्विस के साथ मिलकर सम्भावित भीड़ नियंत्रण, उग्र विरोध प्रदर्शन और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उपायों का अभ्यास किया गया। इस ड्रिल में दंगा नियंत्रण उपकरणों जैसे बॉडी प्रोटेक्शन किट, हेलमेट, डंडे, केन शील्ड, टियर गैस, एंटी रायट गन, टियर स्मोक ग्रेनेड, वायरलेस संचार उपकरण, और ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया गया। इन उपकरणों का अभ्यास किया गया ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रभावी कदम उठाए जा सकें और निगरानी रखी जा सके।

पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों और आम जनता को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता जताई।

https://youtube.com/shorts/vJqUNM5uDhM?feature=share

जिलाधिकारी शामली, अरविन्द कुमार चौहान ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में अलर्ट रहें और अपने दायित्वों का निर्वाहन सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली, राम सेवक गौतम, कर्नल मनीष सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी विनय तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह, अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी बंधु, एनसीसी और एनएसएस के अधिकारी, कैडेट और अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय