जकार्ता। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर सोने की अवैध खदान के ढहने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी।
यह हादसा मूसलाधार बारिश के कारण हुआ। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गोरोंटालो प्रांत के खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख हेरियांतो ने बताया कि इस प्रांत के दूरस्थ बोन बोलांगो में एक सोने की खदान में रविवार को करीब
100 ग्रामीण खुदाई कर रहे थे तभी आसपास की पहाड़ियों से कई टन मिट्टी गिरी जिससे उनके अस्थायी शिविर दब गए।
उन्होंने बताया कि मलबे से 44 लोग किसी तरह से बाहर निकल आए तथा कुछ को बचावकर्ताओं ने जीवित बाहर निकाल लिया जिनमें छह घायल शामिल हैं।
उनके मुताबिक, बचाव कर्मियों को तीन महिलाओं और चार साल के एक बच्चे समेत 12 शव मिले हैं तथा 48 लोग लापता हैं। बचाव अधिकारी अफीफुद्दीन इलाहुदे ने बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव अभियान बाधित हुआ है।