नोएडा। शादी से पहले स्वयं को एमबीए एवं निजी कंपनी का कर्मचारी बताकर एक युवक ने युवती से शादी कर ली। जबकि वह 12वीं पास है। शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने महिला थाने में पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश
ग्रेटर नोएडा निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनका विवाह जून 2020 में जिला बिजनौर निवासी युवक से हुआ था। शादी में पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था। शादी से पहले युवक को बीटेक, एमबीए और जयपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन का कर्मचारी बताया गया था। साथ ही 32 बीघा कृषि भूमि बताई थी। ससुराल पहुंचने पर सास ने संपूर्ण जेवरात उतरवाकर रख लिए। शादी के कुछ दिन बाद ही गुरुग्राम में ट्रांसफर होना बताया गया। इसके कुछ दिन बाद ही पता चला कि युवक के पास न तो कोई नौकरी है और न ही उसने बीटेक-एमबीए किया है।
खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला
इसके बाद पति, सास, ससुर और ननद ने अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति रात में अश्लील वीडियो देखता है और लड़कियों से आपत्तिजनक चैट करता है। पीड़िता ने जब इसकी जानकारी सास और ननद को दी तो उन्होंने शिकायत पर ही आपत्ति जता दी। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। सितंबर 2023 में पति ने साथ रखने से इन्कार कर दिया। पीड़िता ने मायके पहुंचने पर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मध्यस्थता कराने का प्रयास किया। विफल होने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।