Saturday, May 17, 2025

शामली में अलग-अलग मामलों में 14 अभियुक्तों को भेजा जेल

शामली। जनपद पुलिस द्वारा वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये अभियान के क्रम में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रविवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें अलग अलग थानों की पुलिस ने इन्दर पुत्र रगवीरा निवासी ग्राम कुरमाली, दीपक पुत्र नरेश निवासी सिलावर, अंकुर पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम जानीपुर, तनवीर पुत्र सद्दीक उर्फ महबूब निवासी मौहल्ला रामरतन मंडी जलालाबाद,बासा पुत्र हमीद उर्फ सत्ता निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर,

विनोद पुत्र मनोहरा निवासी ग्राम मोरमाजरा, मनदीप पुत्र बलजीत सिह निवासी ग्राम काला माजरा डेरा बक्सीस, दिलशाद पुत्र कामिल निवासी ग्राम बल्हेडा, इसरार पुत्र नानू निवासी कस्बा ऊन, शकील पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला दरबारकलां, अहसान पुत्र फैय्याज निवासी ग्राम गन्दराऊ, कय्यूम पुत्र नजीर हसन निवासी ग्राम रामडा, निन्हा पुत्र निजामुद्दीन निवासी नई बस्ती, भूरा पुत्र नजीमुल्ला निवासी महल्लीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय