शामली। महत्व पूर्ण जानकारी देते हुए ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने अवगत कराया कि ज़िलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में 21 नवम्बर से दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ-पैर व कैलिपर लगवाने हेतु ब्लॉक स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा था
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
जिसमें आज अंतिम दिन का शिविर ब्लॉक कैराना में रहा और 245 दिव्याँग जनों को कृत्रिम हाथ-पैर व कैलिपर्स लगाये गये।दिव्याँगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने अवगत कराया कि एडिप योजना के अन्तर्गत एलिम्को द्वारा इन शिविरों का आयोजन किया गया।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
जिसमें वे दिव्यांग जन जिनको हाथ पैर नहीं थे उन्हें कृत्रिम हाथ पैर लगाये गए और जो पोलियो ग्रस्त है या पैर को सहारे की आवश्यकता है उन्हें केएफ़ओ, एकेएफ़ओ, एचकेएफ़ओ यानी कैलिपर्स लगाये गये।दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि दस दिनों तक चले कैम्प में लगभग डेढ़ हज़ार दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ पैर व कैलिपर लगाये गये।