Wednesday, January 8, 2025

एनसीआर में ’हॉलिडे टूर पैकेज’ का कर्मचारी बनकर देश भर में ठगी करने वाले युवक-युवतियां समेत 32 गिरफ्तार

नोएडा। एनसीआर में नामी ’हॉलिडे टूर पैकेज’ के कर्मचारी बनकर देश भर में होटलों की फर्जी बुकिंग के नाम पर व्यापक स्तर पर ठगी करने वाली फर्जी कपनी कंट्री हॉलिडे ट्रेेवल इंडिया का थाना सेक्टर-63 पुलिस पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 15 पुरूष एवं 17 युवतियां शामिल है। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, और अन्य दस्तावेज बरामद किया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

 

 

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-63 पुलिस ने सेक्टर 63 में चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 32 लोगों की गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, अन्य दस्तावेज बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि यह लोग टूर एंड ट्रैवल एजेंसी कंट्री हॉलीडे के नाम से जगह-जगह अपना ऑफिस खोलकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे, तथा उनसे ठगी करते थे। इन बदमाशों ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

 

 

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रवनीत सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह, प्रत्युस राज उर्फ प्रदोस पुत्र मुकेश कुमार मिश्रा, सुभांकर पुत्र शिवदत्त, मनोज कुमार पुत्र भगवान दास, दीपक पुत्र गोपाल, योगेश कुमार पुत्र ब्रजमोहन सिंह, हर्षित पुत्र पंकज कुमार सिंह, आदिल पुत्र अनिल, कौशल कुमार पुत्र राजेश, पुष्पेंद्र पुत्र नीरज शर्मा, सिद्धार्थ पुत्र महेश जोशी, रंजीत पुत्र जीत नारायण, मनोज कुमार पुत्र उमाशंकर, अभिषेक पुत्र सोहनलाल, अंकिता पुत्री संजय कुमार, निकिता पुत्री नरेन्द्र कुमार, राधा वर्मा पुत्री दीन दयाल वर्मा, अंजलि पुत्री स्व जगदीश कुमार, निशा पुत्री दिलीप कुमार, साजिमा पुत्री मोहम्मद अब्दुल्ला, गुंजन मौर्या पुत्री जगदीश मौर्या, स्वेता पुत्री विक्रम रावत, भावना पुत्री योगेश कुमारमहक मनन्चदा पुत्री संजीव, नीलिका पुत्री राजकुमार, विनीता सिंह पुत्री प्रमोद सिंह, प्राची पुत्री सर्वेश कुमार, हिमांशी रावत पुत्री हिम्मत सिंह, नीलम पुत्री वीरपाल, आकांक्षा पुत्री गिरेंद्र तथा कंचन पुत्री मंगल शामिल है।

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

 

 

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया है कि यह लोगों का ऑनलाइन (डार्क वेब) से डाटा खरीदते है तथा उन पर कॉल करके लुभावने ऑफर देकर ग्राहकों के बताये स्थानों पर गोष्ठी कर उन्हें मौखिक रूप से झूठे वादे कर ग्राहकों से टूर एंड ट्रेवल्स पैकेज का एग्रीमेंट करके तथा ग्राहकों के घर-घर जाकर उनसे नकद एवं अपने खातों में पैसा ट्रांसफर कराते थे। इसके बाद जब इन लोगो द्वारा पैकेज के अनुसार ग्राहकों को सेवा उपलब्ध नहीं करायी जाती थी तो ग्राहक इन लोगों को अपना पैसा वापस करने के लिए कहते थे तब इन लोगों द्वारा ग्राहकों का पैसा वापस नहीं किया जाता था। यह लोग रिफण्ड पॉलिसी एवं मेंबरशिप के नाम पर ठगी करते थे तथा अपने पैकेज में बतायी गयी शर्ते एवं नियमों के अनुसार सेवाएं उपलब्ध नहीं कराते थे।

 

 

 

 

जब पीड़ित ग्राहक इनके कस्टमर केयर पर फोन करते थे तो यह लोग उन्हें बहकाते थे तथा कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते थे। पीड़ित ग्राहकों के ज्यादा कॉल करने पर यह लोग उनके मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देते थे। इस प्रकार यह  ग्राहकों  को अपने लुभावने वादों में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कंट्री हॉलिडे ट्रेेवल इंडिया के संबंध में थाने पर 5 ऑफलाइन एवं 2 ऑनलाइन शिकायतें प्राप्त हो चुकी है। इस कंपनी द्वारा पूर्व में भी ग्राहकों के साथ की गयी धोखाधड़ी के क्रम में थाना मगाडी रोड बेंगलूरू (कर्नाटक) पुलिस द्वारा इनके खातों को फ्रीज कराया जा चुका है। इनके विरूद्ध रायगढ, महाराष्ट्र में भी शिकायत दर्ज करायी गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!