Saturday, April 19, 2025

नोएडा में नवंबर माह में चलाए गए यातायात माह में 3.49 लाख वाहनों का काटा चालान

नोएडा। नवंबर माह में चलाए जा रहे यातायात माह का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर पुलिस आयुक्त  लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस माह के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 3,49,233 वाहनों का चालान किया गया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

 

उन्होंने बताया कि बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले 4,660, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाने वाले 6,184, प्रेशर हार्न एवं हूटर बजाने वाले 698 ,प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रतिबंधित वाहन चलाने वाले 4,654, काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले 1849, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 2,22,407 दोषपूर्ण नंबर लगाकर वाहन चलाने वाले 4,811 नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 20,415, तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले 3,002 शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1,058 अन्य अपराधों में  चालान की संख्या 49,528 है।
 

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

 

 

उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के 325 स्कूलों में जाकर संबंधित यातायात निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक स्कूलों में शिक्षारत छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया, और नियमों से अवगत करवाया। यहां के विभिन्न तिराहो/ चौराहों पर 97 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 3,32,544 लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में जाकर भारी  वाहनों के चालको एवं ट्रांसपोर्टरों के साथ गोष्ठी करते हुए यातायात के नियमों को पालन करने के संबंध में उन्हें जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम, मेयर ने दी श्रद्धांजलि
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय