नोएडा । थाना फेस- वन क्षेत्र में 16 मार्च को मिली अज्ञात महिला के शरीर के कटे हुए अंग के मामले में सफाई कर्मचारी सुनील कुमार की शिकायत पर थाना फेस -वन पुलिस ने आज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मालूम हो कि 16 मार्च को थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर 8 के नाले में एक अज्ञात महिला का हाथ पैर व अन्य अंग मिला था। महिला के शरीर का शिर व धड़ अभी तक नहीं मिला है। पुलिस इस मामले में वहां के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से जांच कर रही है। पुलिस ने मानव अंग को डीएनए टेस्ट के लिए भी भेजा है।
नोएडा पुलिस दिल्ली पुलिस और आसपास के जनपदों की पुलिस से संपर्क कर वहां से लापता हुई महिलाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है।