मेरठ। मेरठ जोन के एडीजी का ऑफिशियल एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को सुबह जब यूजर्स ने एडीजी का एक्स अकाउंट चेक किया तो अकाउंट सस्पेंड का मैसेज दिखाई देने लगा। एडीजी के अनुसार, मामले को दिखवाया जा रहा है।
मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर का इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ऑफिशियल अकाउंट है। मेरठ पुलिस के लिहाज से एडीजी मेरठ जोन का एक्स अकाउंट बहुत महत्वपूर्ण है। मंगलवार को एक्स यूजर्स ने एडीजी का अकाउंट खोला तो उस पर अकाउंट सस्पेंड का मैसेज दिखाई देने लगा। इससे यूजर्स चकित हो गए। इस अकाउंट की सारी पाेस्ट भी गायब हाे गई।
पुलिस महकमा भी एडीजी का अकाउंट सस्पेंड होने की जानकारी मिलते ही आश्चर्यचकित रह गया। एक्स मैनेजमेंट ने एडीजी के ऑफिशियल अकाउंट पर यह कार्रवाई की है, इससे पुलिस अधिकारी परेशान हो गए। एक्स की ओर से अकाउंट सस्पेंड होने का कारण रूल्स वॉयलेशन बताया गया है। इस बारे में एडीजी डीके ठाकुर का कहना है कि अकाउंट किस वजह से सस्पेंड हुआ है, इसे चेक कराया जा रहा है।