मेरठ। मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के मोदीपुरम की जनता काॅलोनी में सिक्योरिटी गार्ड ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गार्ड की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मेरठ जनता काॅलोनी निवासी दिनेश गाजियाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बताया कि गृहक्लेश के कारण दिनेश परेशान चल रहा था। दिनेश की पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके गई हुई है। सोमवार को दिनेश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन
जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है। लेकिन पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। सीओ प्रकाश चंद अग्रवाल का कहना है कि लिखित शिकायत नहीं मिली है।