Sunday, May 11, 2025

गाजियाबाद में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिरा, छह मजदूर दबे

 

 

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में कई मजदूर लेंटर के नीचे दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर सामान फैलाकर बैठे कारोबारियों की आईपीएस अफसरों ने ली खबर, सामान को रखवाया अंदर

 

 

 

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री निर्माण कार्य के दौरान अचानक लेंटर गिर गया, जिसके नीचे काम कर रहे मजदूर जीतू, राम विलास, नीरज सहित कुल छह मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया।

 

घायलों को तुरंत लोनी के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में गौवंश से भरे ट्रक में 9 गायों की दम घुटने से मौत, 2 जिंदा बचाए, ट्रक क्लीनर हिरासत में

 

 

 

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य में लापरवाही की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और निर्माण कंपनी के जिम्मेदार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी और बिना किसी पर्याप्त सुरक्षा उपायों के निर्माण कार्य किया जा रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय