मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र में हापुड़ अड्डे के निकट रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने मां के साथ जा रहे सात साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। बालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बस अपने कब्जे में ले ली।
मेडिकल थाना क्षेत्र के डिग्गी निवासी संजीदा की शादी बुलंदशहर के चांदपुर गांव निवासी मौसम अली से हुई थी। संजीदा अपने मायके आई थी। वह बेटे युसुफ के साथ ब्रह्मपुरी क्षेत्र के तारापुरी में रिश्तेदारी में गई थी। लौटते समय हापुड़ अड्डे पर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बालक को टक्कर मार दी।
मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल
इसके बाद चालक ने बस नहीं रोकी। उसके पैर को कुचल दिया। शोर मचने पर आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया। महिला संजीदा ने आरोप लगाया कि बस चालक नशे में था। इशारा करने के बाद भी उसने बस नहीं रोकी। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी चालक को तलाश किया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।