Saturday, May 10, 2025

नोएडाः दादरी, जेवर व सदर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 94 शिकायतें हुई दर्ज

नोएडा। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद गौतमबुद्व नगर की तीनों तहसीलों (दादरी, जेवर तथा सदर) में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान तीनों तहसीलों में 94 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें से मात्र 8 शिकायतों का समाधान विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर किया गया।

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर सामान फैलाकर बैठे कारोबारियों की आईपीएस अफसरों ने ली खबर, सामान को रखवाया अंदर

 

 

 

डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा तहसील जेवर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। इस मौके पर डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनकर उसका समाधान करने का आश्वासन दिया। यहां पर जनता द्वारा 20 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 1 शिकायत का निराकरण मौके पर ही किया गया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में गौवंश से भरे ट्रक में 9 गायों की दम घुटने से मौत, 2 जिंदा बचाए, ट्रक क्लीनर हिरासत में

 

 

इस अवसर पर डीएम ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण  कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, नायब तहसीलदार जेवर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल

 

 

 

 

 

इसी प्रकार दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, यहां पर जनता के द्वारा कुल 71 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई। जिसके सापेक्ष 6 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही कराया गया। सदर तहसील में अपर जिला अधिकारी भू./अ. बच्चू सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जहां पर कुल 3 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 1 शिकायत का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर सुनिश्चित कराया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय