सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र में टैम्पू और पिकअप की ज़बरदस्त टक्कर में महिलाओं और बच्चे समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद की गंगोह कोतवाली के अंतर्गत ग्राम ताताहेडी एवं चकवाली निवासी कैराना परिजन की मय्यत में शामिल होने टैम्पू में जा रहे थे। जैसे ही वह गंगोह-सहारनपुर बाईपास रोड स्थित प्रभा गार्डन के पास व प्राचीन शिव मंदिर के सामने पहुंचे तो टैम्पू की पिकअप से ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें महिला और बच्चे समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिनको गंगोह सीएचसी एम्बुलेंस के ज़रिए लाया गया।
जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद कुछ गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसे में फैजान पुत्र माजिद उम्र (15) ग्राम ताताहेड़ी, महिला आसमा पत्नी मुर्सलीन (30) ग्राम ताताहेड़ी, महिला जैतून पत्नी रम्मू ( 40) ग्राम ताताहेड़ी, महिला नसरीन पत्नी कौसर (39) ग्राम ताताहेड़ी,कोसिदा पुत्री यूसुफ (20) ग्राम ताताहेड़ी, यूनुस पुत्र शामू (55) ग्राम ताताहेड़ी, महिला शकीला पत्नी शलेमु (65) ग्राम ताताहेड़ी, आशु पुत्र ओमकार (16) ग्राम चकवाली, ओमकार पुत्र पाल्ला (52) ग्राम चकवाली, महिला तबस्सुम पत्नी इरफान ( 23) ग्राम ताताहेड़ी, दर्पन पुत्र वेदप्रकाश (19) ग्राम खलिदपुर, सागर पुत्र नेत्रपाल (22) ग्राम खलिदपुर आदि का घायल होना बताया जा रहा है।
यह भी बताया जा रहा हैं कि दोनो वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के मौजूद कुछ लोग भी हादसे की चपेट में आ गए और पास में ही ठेला लगाकर रस बेच रहे बाप और बेटा भी भिड़ंत की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रस बेचने वाले बाप बेटे और एक 16 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई हैं जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।