लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में मंगलवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक कार की खुली छत पर युवक-युवती अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। अब पुलिस इस वीडियो को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म में वीडियो वायरल हो रहा हैं। इसमें गोमतीनगर इलाके के 1090 चौराहे से एक कार गुज रही है, जिसमें खुली छत पर एक युवक-युवती अश्लील हरकत कर रहे हैं। कार का नम्बर यूपी 78 जीबी 0130 है, जो कानपुर का नम्बर है। उस कार में सवार लड़की और लड़के की हरकत को लेकर लोग कई तरह के सवाल खड़ा कर रहे है।
कुछ लोगों ने पुलिस से कहा है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, इस मामले में पुलिस की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया में वायरल रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। मामले की जांच की जा रही है इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।