Sunday, January 5, 2025

खतौली नगर पालिका की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक में 61 करोड़ के सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

खतौली। नगर पालिका परिषद की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक पालिका सभागार में चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए अधिशासी अधिकारी राजेश जायसवाल ने नगर विकास से संबंधित 22 प्रस्तावों वाला एजेंडा सभासदों को पढ़कर सुनाया। बोर्ड बैठक में 61 करोड़ के सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए।

बोर्ड बैठक में पास होने वाले प्रस्तावों में मुख्य रूप से आय व्यय वर्ष 2023-24 का बजट वास्ते स्वीकृति बोर्ड, कांवड़ यात्रा की तैयारी, मेला श्रावणी छड़ियान  का आयोजन, शासन की विभिन्न योजनाओं प दीन दयाल उपाध्याय योजना, कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना, अंत्येष्ठि स्थल योजना, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नगरीय सौर पुंज योजना, जल निकासी, नगरीय पेयजल योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राज्य वित्त आयोग/बोर्ड फण्ड आदि के अन्तर्गत नगर में निर्माण कार्य/पेयजल आपूर्ति/पथ प्रकाश व्यवस्था एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट आदि से प्राप्त धनराशि से विकास कार्य कराने के सम्बन्ध में वास्ते स्वीकृति बोर्ड, अध्यक्ष, सदस्यों एवं कार्यालय हेतु समुचित फर्नीचर आदि की खरीद, पेयजलापूर्ति में क्लोरीनेशन हेतु लिक्विड की आपूर्ति, आवास विकास परिषद् द्वारा संचालित अशोक विहार योजना नगर पालिका परिषद् खतौली  को हस्तानांतरित किये जाने के उपरांत प्राप्त धनराशि से होने वाले विकास कार्यो, नगर क्षेत्र में आकास्मिक प्रवृत्ति के निर्माण कार्य राज्य वित्त आयोग/बोर्ड फण्ड से कराये जाने, डाकघर के पीछे स्थित नलकूप पर स्थायी पिलर बनाकर गाटर एवं स्लेब डालने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चूना, मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु एन्टीलार्वा, ब्लीचिंग पाउडर व मैलाधीन दवाई क्रय करने, पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु आवश्यक सामग्री की खरीद, जलकल विभाग हेतु ट्रैक्टर की खरीद आदि शामिल रहे। चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू ने कहा कि कस्बे के सभी विकास कार्य पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जायेंगे।

नगर पालिका कार्यालय आने वाले नागरिकों को सम्मान देने के साथ ही इनकी समस्याओं का निदान शीघ्रता से कराया जायेगा। आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक मेला श्रावणी छढिय़ाँन को इसके पुराने वैभव के साथ संपन्न कराया जायेगा। चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू ने सभासदों द्वारा नगर विकास के लिए दिए गए सुझावों पर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनके द्वारा पांच साल के अपने कार्यकाल में कस्बे का विकास बिना भेदभाव के कराया जायेगा।

बैठक में सभासद विकास कौशिक ने कस्बे में अभियान चलाकर सफाई कार्य कराने, बरसात से पहले जलभराव की समस्या से निपटने का प्रबंध किए जाने, पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने, कस्बे के मुख्य चौराहों पर राहगीरों के

लिए आरओ वाटर फ्रिज लगवाए जाने तथा सभासद विशाल तोमर ने 1973 में खतौली नगर पालिका परिषद के नए भवन का शिलान्यास करने वाले किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम का शिलापट और प्रतिमा पालिका परिसर में स्थापित कराए जाने की मांग की।

चर्चा रही कि वर्ष 2012 से 2017 तक पालिका चेयरमैन रह चुके वार्ड 6 मोहल्ला गणेशपुरी से सभासद निर्वाचित हुए पारस जैन ने अहसासे कमतरी के चलते बोर्ड बैठक में भाग लेने से परहेज़ किया। बैठक में मुख्य रूप से सभासद श्रीमती पुष्पा रानी, श्रीमती रीना, मनीषा, सुमन, अमित कुमार, विशाल तोमर, शगुफ्ता परवीन, संतोष गुर्जर, मनोज कुमार, अमित, विकास कौशिक, प्राची वर्मा, आशीष शर्मा, डॉ हारून मिर्ज़ा, अफऱोज़, असद खान शालू, अहेतशाम, असमा परवीन, सुरैया, सद्दाम कुरैशी, नूर मोहम्मद, सौरभ जैन, अजय कुमार, दानिश मिर्ज़ा उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!