Saturday, April 19, 2025

अनुसूचित जाति कर्मचारियों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में मिले पदोन्नति देने की मांग उठी

चंडीगढ़। हरियाणा के सामाजिक न्याय अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी से गुरुवार को चंडीगढ़ में हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों पर क्रीमीलेयर के प्रावधान को लागू न कर सभी अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में पदोन्नत करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने प्रतिनिधिमंडल को उपयुक्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मंत्री बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है और इस मामले में भी नियमानुसार उपयुक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने भी एक मामले में हरियाणा सरकार की 7 अक्टूबर 2023 को जारी हिदायतों को सही माना है और सभी अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति देना उचित ठहराया है। साथ ही, हाई कोर्ट ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों पर क्रीमीलेयर को लागू करने बारे भी हरियाणा सरकार को निर्देश जारी किए हैं। प्रतिनिधिमंडल में बीएन रंगा, सत्यवान सरोहा, दिनेश,चंद्र मोहन, देवेंद्र कटारिया, विनोद मोहरी, सतपाल, सलीम कुमार, जगदीश सिंह, हरि निवास भट्ट और नरेश नरवाल शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  असम के मुख्यमंत्री ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी पर बोला हमला
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय