गाजियाबाद। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने वेव सिटी क्षेत्र में एक कैंटर चालक को गिरफ्तार किया है। जांच करने पर खाली दिखने वाली कैंटर की बॉडी में फेरबदल कर बनाए गए लॉकर से टीम ने शराब की 150 पेटी बरामद की है। पकड़ा गया चालक नागेन्द्र (49) निवासी ग्राम पाचनौर थाना बेलसंड जिला सीतामढ़ी बिहार है। तस्कर चालक को एक फेरा लगाने के 15 हजार रुपये देते हैं। नागेंद्र हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश और पंजाब से शराब तस्कर बिहार और राजस्थान में शराब की तस्करी करता पकड़ा गया है।
यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना
एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि सटीक सूचना के आधार पर कैंटर चालक नागेंद्र को वेव सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पांचवीं फेल नागेंद्र हरियाणा के शराब तस्करों के लिए काम करता है। हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से शराब कैंटर के लॉकर में भरकर राजस्थान और बिहार में तस्करी करता है। चालक ने बताया कि अपना खर्च निकालने के लिए कभी-कभी वह खाली बॉडी में फल और अन्य सामान भी भर लेता है और उनके बिल से पुलिस अधिक छानबीन भी नहीं करती। जब सामान नहीं मिलता तो वह पुलिस चेकपोस्ट और राज्यों की सीमाओं पर होने वाली चेकिंग में कैंटर खाली बताकर निकल जाता है।
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
बताया कि शराब तस्कर इतने शातिर हैं कि चालक को अपने ठिकाने से शराब से भरे कैंटर नहीं सौंपते बल्कि निश्चित स्थान पर पहुंचकर गुजरात और बिहार के ठिकानों की सूची थमाकर कैंटर सौंप दिया जाता है। कैंटर के साथ-साथ कार में विक्की नाम का तस्कर भी रहता है। कैंटर पर पुलिस को शक होने पर विक्की चुपके से निकल जाता है। बताया कि शराब तस्कर विक्की निवासी सोनीपत को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कैंटर से 150 शराब की पेटी बरामद हुई हैं, जिनकी बाजार में करीब 13 लाख रुपये कीमत है।